मौसम मे बदलाव के साथ बुखार से तप रहे 110 गांव, छह ब्लॉक संवेदनशील

बरेली। मौसम मे बदलाव के साथ बुखार रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिले की छह ब्लॉकों में 110 गांव बुखार से तप रहे है। यहां बुखार रोगियों की भरमार है। स्वास्थ्य टीमों ने सर्वे के दौरान ऐसे गांवों को चिह्नित किया है। वही जो बुखार रोगी मिल रहे है। उनकी मलेरिया जांच भी कराई जा रही है। अफसरों के अनुसार मरीजों को सीएचसी पर भेजा रहा है। मलेरिया विभाग के अनुसार यह सर्वे रिपोर्ट पिछले दो महीने की है। जिसमें टीमों ने ऐसे गांवों को चिह्नित किया है। विभाग ने इन गांवों की सूची तैयार की है। वही टीमों को जिन बुखार रोगियों में मलेरिया के लक्षण मिल रहे है। उनकी जांच करने के आदेश दिए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जिले में 100 से अधिक गांवों में बुखार का प्रकोप है। टीमें लगातार सर्वे कर रही हैं। जिन बुखार रोगियों में मलेरिया के लक्षण हैं, उनकी जांचें की जा रही है। मलेरिया विभाग की रिपोर्ट के अनुसार संवेदनशील छह ब्लॉकों के गांवों में सबसे अधिक बुखार का प्रकोप है। इनमें मीरगंज, शेरगढ़, फतेहगंज पश्चिमी, मझगवां, आलमपुर जाफराबाद और बिथरी चैनपुर शामिल है। वही शेरगढ़ में परचई, हल्दीकलां, औरगांबाद, म्यूढ़ी बुजुर्ग, पल्था, रतनुपरा, संग्रामपुर, बसई, मीरगंज में थानपुर, साहसा, खमरिया सैनी, पिपरिया, गुलैड़िया, सैजना, सिंधौली, ठिरिया कल्यानपुर, नरेली, फतेहगंज पश्चिमी में गौहाना, मंसूरगंज, सुकली, बफरी अब्दुलनबीपुर, कुल्छा, अकसोरा, बकैनिया, ठिरिया खेतल, मझगवां में बेहटा बुजुर्ग, गुरगवां मुश्तकिल, राधे नगर, मझगवां, इस्माइलपुर, आलपुर जाफराबाद में पडुआ, खुली, दलीपुर, बिलौरी, भमोरा, नौगवां अहिरान, पनवड़िया आदि गांवों में बुखार का प्रकोप है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *