राजस्थान- राज्य सरकार के निर्देशानुसार संबंधित मुख्यालयों पर ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी एवं अन्य फील्ड कार्मिकों की उपस्थिति पहली प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाएं। बाड़मेर शहर की निचली बस्तियाँ में जलभराव के कारण एकत्रित बारिश के पानी की निकासी के साथ ही संबंधित विभाग क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शिध्र करवाएं। जिला कलक्टर निशान्त जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने कहा कि बारिश के उपरांत मौसमी बीमारियां मलेरिया, डेंगू फेलने की आशंका रहती है। ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाएं। जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर एवं आसपास के इलाकों में एकत्रित हुए बारिश के पानी की निकासी सुनिश्चित करवाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त विजयप्रतापसिंह को दिए। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने के साथ ही सड़कों के किनारे की झाडियाँ भी कटवाने के
निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सख्त निर्देश है कि ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के फील्ड स्तरीय कार्मिक अपने मुख्यालयों पर उपस्थित रहे। ताकि आमजनता को रोजमर्रा के कार्यों के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारीयों एवं विकास अधिकारीयों को ग्राम पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण करवाते हुए यह सुनिश्चित करवाएं कि संबंधित कार्मिक अपने मुख्यालय पर उपस्थित है अथवा नहीं।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं आमजन को प्राथमिकता से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाड़मेर जिले की पांचवी रैंक के लिए विभागीय अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इसको बरकरार रखने के लिए सबको समन्वित प्रयास करने होंगे।
जिला कलक्टर ने रामदेरिया में पाच सितंबर को आयोजित होने वाले बाबा रामदेव मेले की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सूराराम चौधरी को सड़क मार्ग दुरस्त करवाने एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द जांगिड़, कोषाधिकारी जसराज चौहान, अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीना, विपिन जैन, सोनाराम बेनिवाल, उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा, प्रहलादसिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्रप्रतापसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव मितल, जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह राणीगांव, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अनंत आर्य, आयुक्त विजयप्रताप सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
– राजस्थान से राजूचारण