बरेली। उर्स-ए-रजवी का समापन होने के बाद अब उनकी वापसी शुरू हो चुकी है। बड़ी तादाद मे जायरीन ने रविवार को वापसी की। जिसके चलते बरेली जंक्शन पर काफी भीड़भाड़ देखी गई। वही ट्रेन पकड़ने से पहले जायरीन ने नम आंखों के साथ दरगाह पर आखिरी सलामी दी। दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां से इजाजत लेकर इस इरादे के साथ रवाना हुए कि अगले साल उर्स में फिर शिरकत करेंगे। दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया बड़ी तादात मे अकीदतमंद सिलसिला-ए-आलिया कादरिया रजविया के बुजुर्ग सुब्हानी मियां व अहसन मियां से मुरीद हुए। वहीं उर्स की कामयाबी और अमन ओ सुकून के साथ संपन्न होने पर तहरीक तहफ्फुज-ए-सुन्नियत (टीटीएस) की टीम ने दरगाह पर गुलपोशी व फातिहाख्वानी कर दुआ की। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने उर्स मे खिदमत करने वाले सभी वॉलिंटियर,लंगर करने वालों समेत मीडिया का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर राशिद अली खान, अजमल नूरी, शाहिद नूरी, नासिर कुरैशी, हाजी जावेद खान, परवेज नूरी, औररंगजेब नूरी, ताहिर अल्वी, सैयद फैजान अली, शान अहमद रजा, तारिक सईद, हाजी शारिक नूरी, मंजूर खान, नफीस खान, आसिफ रजा, मुजाहिद रजा,गजाली रजा, इशरत नूरी, जुहैब रजा, आलेनबी, सैयद एजाज, काशिफ सुब्हानी, आसिफ नूरी, सैयद जुनैद, ,सैयद माजिद, गौहर खान, अब्दुल वाजिद नूरी, हाजी अब्बास, आशमीर रजा, शारिक बरकाती, मोहसिन रजा, हाजी फैयाज, ज़ुबैर रजा, सबलू अल्वी, फैज कुरैशी, सुहैल रजा, शाद रजा, जीशान रजा, साकिब रजा, आदिल रजा, हाजी शकील, गौहर खान, मिर्जा जुनैद, जुनैद रजा चिश्ती, आसिम नूरी, साजिद नूरी, मुस्तफीम नूरी, इरशाद रजा, शाहीन रजा, अयान कुरैशी, अश्मीर रजा,फैजी रजा, काशिफ रजा, नाजिम रजा, सैयद माजिद, एडवोकेट काशिफ, जोहीब रजा, सबलू रजा आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव