बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र मे बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों के अंदर गुस्सा देखने को मिल रहा है लेकिन चोरों के हौसले बुलंद है। क्षेत्र मे चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर आए दिन वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। भुता क्षेत्र के गांव फैजनगर मे शनिवार की रात्रि मे एक किसान के यहां पीछे से दीवार मे नकब लगाकर 32 हजार नकद व चांदी के जेवर चोर चुरा गये। मामले की तहरीर थाने मे दी है। शनिवार की रात फैजनगर निवासी किसान भानु प्रताप बताया कि हम परिवार के साथ आंगन मे सो रहे थे। तभी रात्रि मे किसी समय चोरों ने पीछे से दीवार मे नकब लगाकर कमरे मे पड़ा बेड की रेक मे रखे 32 हजार नगद व चांदी के जेवरात व घरेलू कपड़े आदि ले गये। आहट होने पर जब देखा तो पीछे की दीवार मे नकब लगा हुआ था। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी आ गए। लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे है। 112 पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच व चोरों की तलाश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव