बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे बीएसएफ मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर 50 हजार की ठगी करने के आरोप में थाना कैंट में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। भौआपुर निवासी दुष्यंत कश्यप का कहना है कि उन्होंने फरीदपुर के गांव खनपुरा निवासी प्रदीप कुमार के साथ कंपटीशन की कोचिंग की थी। प्रदीप ने महेंद्रपाल गुर्जर से उनकी मुलाकात कराई और कहा कि यह बीएसएफ में नौकरी लगवा देंगे। इसमें एक लाख रुपये पहले और तीन लाख बाद में देने होंगे। नौकरी की तैयारी बीएसएफ के अधिकारी कराएंगे। इसके बाद दोनों ने पिछले साल 14 अगस्त को उनसे 50 हजार रुपये ले लिए। मगर न तो उनका फार्म भरवाया और न ही बीएसएफ के किसी अधिकारी से मिलवाकर ट्रेनिंग कराई। काफी दिन बीतने के बाद उन्होंने अपनी रकम मांगी तो आरोपियों ने आरोपियों ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस पर उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर थाना कैंट मे मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव