बरेली। शनिवार को डीएम रविंद्र कुमार ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। कृषि रक्षा विभाग के पांच कर्मचारी बगैर पूर्व सूचना के गैरहाजिर मिले। डीएम ने मौके पर ही फोन से गैरहाजिर कर्मचारियों से बात की। डीएम ने सीडीओ को बगैर सूचना ऑफिस से नदारद कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी। डीएम एडीएम फाइनेंस के साथ करीब 10.25 बजे विकास भवन पहुंच गए। सीडीओ को साथ लेकर डीएम ने विकास भवन स्थित ऑफिसों को जायजा लेना शुरू कर दिया। डीडीओ ऑफिस में गैरहाजिर कर्मचारियों से भी फोन पर बात की। बाकी विभागों में कर्मचारी पूर्व सूचना के साथ अवकाश पर पाए गए। डीएम ने शौचालयों का जायजा लिया। गंदगी पर नाराजगी जताई। डीडीओ को शौचालय की सफाई करने के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव