अफजलगढ़ – पत्रकारों के हितार्थ सक्रियता से कार्य कर रहे क्षेत्रीय पत्रकारों के संगठन आदर्श प्रेस क्लब अफजलगढ़ की बैठक में पत्रकारों की एकता पर बल दिया गया ।
नगर के कालागढ़ रोड स्थित डाक बंगले पर क्लब के अध्यक्ष एस एम असलम की अध्यक्षता एवं कोषाध्यक्ष सरदार विक्रम सिंह के संचालन में आयोजित क्लब की बैठक में गत दिनों हुए प्रशिक्षण शिविर की अपार सफलता पर हर्ष व्यक्त किया गया और पत्रकारों के हितार्थ कार्य करने का संकल्प दोहराते हुए संगठन की एकता और मजबूती पर बल दिया गया । बैठक में आए आवेदनों पर विचार करते हुए कई नए साथियों को सदस्यता ग्रहण कराई गई और सर्वसम्मति से क्लब के कुछ पदों पर फेरबदल भी किया गया । बैठक में श्री असलम व श्री विक्रम सिंह सहित सुभाष तोमर, आदित्य शर्मा, आशुतोष भारद्वाज, ओमकार सिंह, शाहिद एड०, डाँ० ए एच साबरी, राजेंद्र सिंह चौहान, गोपाल सिंह, रामकुमार सिंह, मुनेश चौहान, सुखचैन सिंह, प्रीतम सिंह, सिराजुद्दीन मलिक, इंतखाब हसन, अमानत हुसैन, कादिर अंसारी, डॉ० संदीप व इशरत अली आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
– दिनेश शर्मा,बिजनौर
आदर्श प्रेस क्लब की बैठक में एकता पर बल
