गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के कोदई गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव पेड़ से लटकता पाया गया। ग्रामीणों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लटकते शव को पेड़ से उतारा और थाने ले आई। थाना पुलिस ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। मृतक के पास से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान धर्मागतपुर निवासी श्रवण (23) के रूप में हुई है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वही ग्रामीणों में यह चर्चा भी है कि मृतक को कहीं और मारकर यहां पेड़ से लटकाया गया है।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट