वरुण रस्तौगी का नाम नेशनल रिकॉर्ड में हुआ शामिल:सामाजिक कार्यों मे बनाई अपनी अलग पहचान

दिल्ली- समाजसेवा व पत्रकारिता के माध्यम से समाज और देश – विदेश में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वरुण रस्तौगी के नाम अब एक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। कल्कि नगरी सम्भल में जन्में वरुण रस्तौगी बहुत समय से कर्मभूमि गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश में रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रमुख डॉ दिनेश गुप्ता जी ने वरुण रस्तौगी के कार्यों को एक उपलब्धि के रूप में देखते हुए उन्हें ये नेशनल रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र प्रदान किया है। इस शानदार उपलब्धि पर सभी की ढेरों शुभकामनाएं वरुण रस्तौगी को मिल रही हैं। क्योंकि इस तरह के रिकॉर्ड बनाना आसान नहीं होता जिससे समाज और देश में सकारात्मक प्रभाव पड़ता हो, युवाओं को प्रेरणा मिलती हो आगे बढ़ने की, अपना/परिवार और देश का नाम रोशन करने की।
वरुण रस्तौगी के नाम जो रिकॉर्ड दर्ज हुआ है वो ये है कि “वरुण रस्तौगी जी कल्कि न्यूज़ और कल्कि फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक हैं, इसके माध्यम से उन्होंने विश्वभर से 1252 प्रतिभाशाली लोगों को पुरस्कृत और कवर किया है, साथ ही उन्होंने देश भर में 1000 से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को निःशुल्क मीडिया कवरेज प्रदान किया है।”
आपको बताते चलें कि वरुण रस्तौगी प्रतिष्ठित कल्कि गौरव सम्मान के संस्थापक भी हैं। जिसके माध्यम से वो देश की उभरती हुई प्रतिभाओं को पहचान और एक मंच प्रदान करते हैं।
वरुण रस्तौगी का कहना है कि वो जो कार्य कर रहे हैं कभी ये सोचकर नहीं कर रहे थे कि रिकॉर्ड बनाना है। लेकिन उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। हमेशा कोशिश की समाज के काम आ सकें। और जिस समाज के लिए उन्होंने निःशुल्क व निस्वार्थ कार्य किया आज उस समाज ने उनको एक रिकॉर्ड होल्डर बना दिया है। इसलिए इस विशिष्ठ उपलब्धि के लिए मुझसे जुड़े सभी साथियों का मैं दिल से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, आप सभी आगे भी ऐसे ही अपना प्यार और साथ देते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *