शिक्षामित्र पांच सितंबर को लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन

बरेली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ क्यारा इकाई की बैठक शुक्रवार को जया लॉन बरात घर मे हुई। जिसमें शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं और 5 सितंबर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता अचल सक्सेना ने की। उन्होंने सहयोग जमा करने, नकारात्मक सोच बदल कर संगठन के प्रति पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने और धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ने कहा कि महंगाई के इस दौर में 10 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों के समक्ष तमाम कठिनाइयां हैं। उन्होंने शिक्षामित्रों को अपनी एकजुटता का अहसास कराने के लिए लखनऊ के धरने में सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। बैठक मे सूरज सक्सेना, कप्तान सिंह, विजय सिंह, पूरन सिंह, गजेंद्र सिंह, नरेंद्र तोमर, रेखा शर्मा, चरन सिंह, डारकली, मंजू सिंह, कल्पना, सावित्री देवी, प्रमोद पाल, ज्योति कनौजिया, रिजवाना, वेद कुमारी आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *