पटना / हाजीपुर – लोकगीतों के माध्यम से समाज में सार्थक बदलाव हेतु पहल करने के लिए लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत को अनुमाया ह्यूमन रिसोर्स फाउंडेशन की ओर से पिंकशी पावर वूमेन अवार्ड-18 दिया गया है । पटना के गंगा रिसोर्ट में आयोजित एक भव्य समारोह में पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू ने नीतू कुमारी नवगीत को यह सम्मान प्रदान किया । लेखन और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ लेखिका ममता मेहरोत्रा को भी यह सम्मान दिया गया । विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने के लिए विभा सिंह, शिवांगी सर्राफ, बिंदिया मोहन, निहारिका, नीलम सिंह, उमा सिंह, खुशबू कौर, प्रियंका सिन्हा और डॉ प्रीतांजलि सिंह को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मॉडलिंग हंट शो के क्राउन को भी लॉन्च किया गया । इस अवसर पर फाउंडेशन की बिहार अध्यक्ष मनीषा दयाल ने कहा कि समाज को बेहतरीन करने में योगदान देने के लिए 11 महिलाओं को सम्मानित किया गया है । रेशम फैशन की सीईओ सुनीता काबरा ने कहा कि मॉडलिंग हंट शो मिस एंड मिसेज फैशनिस्टा नार्थ इंडिया के चयन के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जल्दी ही किया जाएगा । कार्यक्रम में नीतू कुमारी नवगीत ने पारंपरिक लोक गीतों की प्रस्तुति कर सभी उपस्थित श्रोताओं को झुमाया ।
रिपोर्ट: नसीम रब्बानी,पटना/बिहार
नीतू नवगीत को पिंकशी पावर वूमेन अवार्ड-18 से किया गया सम्मानित
![](https://antimvikalp.com/wp-content/uploads/2018/05/IMG-20180527-WA0026.jpg)