बरेली। साप्ताहिक बाजार लगने की सूचना पर पहुंची नगर निगम टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। टीम और अतिक्रमणरियों के बीच काफी देर तक नोकझोंक तक हुई। सामान जब्त करने की कार्रवाई के दौरान टीम को लोगों ने घेर लिया और उनके बीच जमकर कहासुनी हुई। परिवर्तन दल ने हंगामा करने वालों को लाठियां फटकार खदेड़ दिया। गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगने की सूचना पर नगर निगम की टीम जिला अस्पताल से लेकर कुतुबखाने चौक, आलमगिरीगंज, बड़ा बाजार आदि जगह पर राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार के साथ टिंकू सिह और प्रवर्तन दल पहुंचा। नावल्टी चौराहें से घंटाघर तक अभियान चलाया गया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। रोड पर फड़ लगाने वालों में भगदड़ मच गई। जिला अस्पताल रोड पर लगी दुकानों का सामान जब्त करन की कार्रवाई शुरू की तो फड़ संचालकों ने उन्हें घेर लिया। अभियान को लेकर फड़ विक्रेताओं और टीम के बीच जमकर कहासुनी हुई। अतिक्रमण प्रभारी मयंक यादव का कहना है कि टीम अभियान चला रही थी तभी कुछ लोग विरोध करने लगे। उनका सामान जब्त करने की कार्रवाई की तो उन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रवर्तन दल ने विरोध करने वालों को खदेड़ दिया। अभियान के तहत कई पर जुर्माना लगाया गया है और अतिक्रमण वाला सामान जब्त किया है।।
बरेली से कपिल यादव