बरेली। डी फार्मा का कोर्स कराने के नाम पर लाखों रुपए फीस वसूल कर फर्जी मार्कशीट थमाने के मामले में कार्रवाई न होने से गुस्साए छात्रों ने थाने पर हंगामा किया। कॉलेज प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी की। इंस्पेक्टर के जल्द कार्रवाई करने के आश्वासन पर छात्र शांत हुए। उधर, गठित टीम ने करीब 20 छात्रों के बयान लिए है। सीबीगंज स्थित खुसरो कालेज के प्रबंधन पर आरोप है कि उन्होंने डी-फार्मा कराने के नाम पर 370 से अधिक छात्रों से लाखों रुपये फीस वसूल की, फिर उन्हें फर्जी मार्कशीट थमा दी। गुरुवार को तमाम छात्र थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। कालेज प्रबंधन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। छात्र फिरोज ने बताया कि कालेज प्रबंधन ने 2.30 लाख रुपये प्रति छात्र से फीस लेने के बाद उन्हें डी-फार्मा की फर्जी मार्कशीट दी। जिसकी रसीद भी छात्रों के पास है। फीस स्कूल के खाते में जमा हुई है। छात्रों ने मेडिकल का लाइसेंस, नौकरी आदि में मार्कशीट का प्रयोग किया तो जांच में फर्जी पाई गई। थाने के बाद छात्र एसएसपी कार्यालय पहुंचे, लेकिन एसएसपी अनुराग आर्य से उनकी मुलाकात नही हो पाई। वह सीओ द्वितीय संदीप कुमार से मिले। उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। मीरगंज के छात्र मारूफ का आरोप है कि डी-फार्मा के छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने असली मार्कशीट न देकर यूनिवर्सिटी के नाम की पीडीएफ फाइल भेजी, जब छात्रों ने ओरिजनल मार्कशीट देने को कहा तो कालेज की ओर से आनाकानी की जाने लगी। इसी बीच कई छात्रों ने पीडीएफ फाइल पर बनी मार्कशीट को ही नौकरी के लिए लगा दिया। जांच के दौरान फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ तो छात्र भी हैरान रह गए। इंस्पेक्टर राजबली ने बताया कि छात्रों को समझाकर शांत करा दिया है। जांच चल रही है।।
बरेली से कपिल यादव