बरेली। शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती का संकट लगातार जारी है। तमाम दिशा निर्देश और सख्ती के बाद भी बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा है। लोकल फॉल्ट से लेकर ट्रांसफार्मर में खराबी, बंच केबल बदलने और लो वोल्टेज की समस्या लोगों को बनी रही। कई इलाकों में बिजली और पेयजल आपूर्ति को लेकर लोग परेशान रहे। सबसे ज्यादा परेशानी किला, सुभाषनगर, सिविल लाइंस, हरूनगला, बारादरी आदि क्षेत्रों में रही। किला उपकेंद्र के एक नंबर फीडर के संदल खां बजरिया और दूल्हा मियां, रेती चौराहा, बजरिया में बुधवार को लोकल फाल्ट से बिजली आपूर्ति 30 मिनट बाधित रही। इसके अलावा किला उपकेंद्र के तीन नंबर फीडर पर ब्रेकडाउन होने से 2 घंटा तक सप्लाई बाधित रही। गुलाबनगर व बाकरगंज के साथ हुसैन बाग में फेस नहीं आने के साथ लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान हुए। शाहदाना उपकेंद्र के गुलाबबाड़ी रोड, बालजती चौराहा, कटरा चांद खां समेत अन्य जगह पर आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुभाषनगर के बदायूं रोड, बीडीए कॉलोनी, तिलक कॉलोनी, मढ़ीनाथ, शांति बिहार आदि इलाकों में भी ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता परेशान हुए। किला उपकेंद्र के केला बाग, खन्नू मोहल्ला, गढ़ैया, फूटा दरवाजा, गंदा नाला में बिजली की आंख मिचौली होती रही। बानखाना, बाकरगंज, स्वाले नगर, सीबीगंज आदि क्षेत्र में भी बिजली कटौती की गई। जगतपुर, पशुपति बिहार कॉलोनी, शाहदाना, मीरा की पेठ, पुराना शहर, सैलानी, कांकर टोला आदि जगह पर भी बिजली का संकट बना रहा।।
बरेली से कपिल यादव