प्रेमी से मिलने निकली रामपुर की सोफिया, बरेली मे ट्रेन से गिरकर हुई मौत

बरेली। मंगलवार को थाना शाही निवासी युवती शब्बो की शहर के होटल में हत्या का मामला सामने आया था। उसकी हत्या करने के बाद प्रेमी आलम ने खुद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। बुधवार को इसी तरह की एक और घटना चर्चा में आई है। जनपद रामपुर के थाना गंज क्षेत्र के संजनी नगर निवासी 22 वर्षीय सोफिया का शव कैंट थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी बरेली ने शव सील कराया। सोफिया की मां अंजुम खातून व परिजनों ने रामपुर से आकर शव की शिनाख्त की। अंजुम ने बताया कि एक साल पहले पड़ोस के रहने वाले गुलाब के साथ सोफिया की शादी हुई थी। फिर सोफिया का तलाक हो गया था। बाद में सोफिया की दोस्ती पीपल घेर निवासी तंजीम के साथ हो गई थी। दोनों फोन पर बात करते थे। मंगलवार की दोपहर 12 बजे वह प्रेमी तंजीम से मिलने के लिए घर से निकली थी। उसके बाद सोफिया घर नही पहुंची। उसके घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी। बुधवार की सुबह बरेली जंक्शन जीआरपी थाने से सूचना मिली कि सोफिया का शव ट्रेन से कटा मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार के सुपुर्द कर दिया। बुधवार को जीआरपी बरेली ने सोफिया का शव पड़ा होने की जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह का कहना है, महिला की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। परिवार वालों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया। न ही कोई थाने में तहरीर दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर रामपुर चले गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *