बरेली। जंक्शन बरेली पर सफाई कर्मचारी सुभाषनगर निवासी जितेंद्र को सोमवार की रात ट्रैक पर एक आईफोन पड़ा मिला। जितेंद्र ने ईमानदारी दिखाते हुए मोबाइल जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। जीआरपी ने मालिक को सूचना देकर उसे मोबाइल वापस कर दिया। जितेंद्र के अनुसार जब उन्हें फोन मिला तो उस पर कॉल आ रही थी। उन्होंने सुपरवाइजर नितिन कुमार को फोन पर सूचना दी कि उन्हें फोन मिला है। सुपरवाइजर नितिन कुमार ने कहा कि जिस किसी का भी फोन आ रहा है। उसका फोन उठाकर उसे बता दो कि फोन मिला है और उन्हें अपना परिचय बता दें। जितेंद्र ने मंगलवार को ड्यूटी पर आकर फोन सुपरवाइजर को दे दिया। सुपरवाइजर नितिन कुमार की मौजूदगी में जितेंद्र ने जीआरपी के हेड कांस्टेबल सचिन चौधरी को मोबाइल दिया। बाद में जीआरपी ने मोबाइल मालिक को बुलाकर उसे सुपुर्द कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव