बरेली। नबीरा-ए-आला हजरत व ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ने कहा है कि महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित कार्य़क्रम में पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाले रामगिरी नामक शरारती तत्व को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। नबीरा-ए-आला हजरत ने कहा है कि यदि तुरंत गिरफ्तारी नहीं हुई तो आरएसी सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी।
मौलाना अदनान रजा कादरी ने कहा कि जब भी चुनाव आने वाला होता है तभी इस्लाम, कुरान और पैगम्बर के खिलाफ बयान आने लगते हैं। मुसलमानों की भावनाएं आहत की जाती हैं और देश का साम्प्रदायिक सौहार्द खतरे में डाला जात है। इस मामले में भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ है। महाराष्ट्र में चुनाव होने वाला है, इसलिए नफरत की राजनीति करने वालों ने यह हरकत करवाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में न केवल रामगिरी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए बल्कि जांच करके पता लगाना चाहिए कि इसके पीछे कौन-कौन छुपा है, उन सभी पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए
– बरेली से तकी रज़ा