बरेली। रक्षाबंधन पर महिलाएं और पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी यूपी रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। इसको लेकर रोडवेज ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर शत प्रतिशत बसों का संचालन शुरू करा दिया है। जिससे बहनों को भाई के घर जाने में कोई दिक्कत न हो। 627 बसें 87 मार्गों पर चलाई गई हैं। 24 घंटे यात्रियों को हर रूट पर सुविधा दी जाएगी। जिस मार्ग पर अधिक यात्री होते हैं, उन पर अतिरिक्त बस लगाई गई हैं। जो बसें मेंटेनेंस के नाम पर वर्कशाप में रहती थी, उन 135 बसों को भी ऑनरोड कर दिया गया है। परिवहन निगम के बरेली, रुहेलखंड, बदायूं और पीलीभीत डिपो की 627 बसें रक्षाबंधन के चलते 17 अगस्त की रात 12 बजे से ऑनरोड कर दी गई हैं, जो 22 अगस्त तक चलेंगी। हालांकि शनिवार से ही मुसाफिरों की भीड़ चल दी। रविवार को भी बसों में अच्छी खासी भीड़ थी। आज सोमवार को रक्षाबंधन के चलते अधिक भीड़ होगी। मंगलवार को वापसी की भीड़ रहेगी। इसलिए सरकार बहनों को 19 व 20 अगस्त को फ्री यात्रा की सुविधा देगा। परिवहन निगम ने चारों डिपो की 627 बसों को छोटे बड़े 87 रूट पर शत प्रतिशत बसों का संचालन शुरू कर दिया है। जिससे बहनों को बसों का इंतजार न करना पड़े। बरेली पुराना रोडवेज और सेटेलाइट पर 20-20 अतिरिक्त बसों रहेंगी। 25 यात्री एक रूट के होने पर बस को रवाना करा दिया जाएगा। चारों डिपो के एआरएम अपने-अपने डिपो की बसों की बसों की व्यवस्था देंगे। बस स्टेशनों पर चार-चार कर्मचारियों की 24 घंटे डयूटी रहेगी। इसके बाद 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन होना है। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को भी रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उनको अपने प्रवेश पत्र की एक छाया प्रति परिचालक को देनी होगी। 29 से 31 अगस्त तक आला हजरत का उर्स भी होना है। यात्रियों का कई गुना दबाव बढ़ने के कारण इन दिनों रोडवेज को अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा। चालक-परिचालकों समेत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव