बरेली। दूसरे समुदाय की युवती ने पंडित केके शंखधार पर गंभीर आरोप लगाए है। युवती का कहना है कि केके शंखधार ने मारपीट कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया और शादी करा दी। युवती ने आईएमसी के पदाधिकारियों के साथ एसएसपी आवास पहुंचकर शिकायत की। एसएसपी ने जांच का आश्वासन दिया है। जनपद पीलीभीत निवासी युवती शनिवार को आईएमसी के प्रदेश संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी के साथ एसएसपी आवास पर पहुंची। उसने एसएसपी को बताया कि वह उत्तराखंड में एक कंपनी में काम करती थी। वहां काम करने वाले युवक ने नाम निहाल खान बताया और प्रेमजाल में फंसा लिया। युवक ने कई बार युवती से संबंध बनाए। आरोपी 10 जुलाई को उसे बरेली लाया और रिश्तेदारी में ले जाने की बात कहकर अगस्त्य मुनि आश्रम में ले गया। वहां पंडित केके शंखधार और उनके साथी थे। आरोप लगाया कि शंखधार ने उसकी पिटाई की और कमरे में बंद कर दिया। आरोपियों ने जबरन शादी कराई। किसी से कुछ कहने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। अगस्त्य मुनि आश्रम के महंत पंडित केके शंखधार ने बताया कि हमारे पास वीडियो और सभी साक्ष्य मौजूद हैं। शादी कराने को वह लोग हमारे पास स्वयं आए थे। हम उन्हें जानते भी नही थे। बालिग होने के प्रमाण पत्र देखने के बाद विधिवत संस्कार कराए गए। पुलिस जांच करेगी तो साक्ष्य उपलब्ध करा देंगे।।
बरेली से कपिल यादव