आजमगढ़- बच्चों के अन्दर छिपे हुए हुनर को निखार कर उन्हे मंच प्रदान करना ही हुनर समर कैम्प का उद्देश्य है। गर्मी की छुट्टियां शुरू होते बच्चे ननिहाल या किसी हिल स्टेशन पर छुट्टी मनाने चले जाते है। लेकिन बहुत से ऐसे बच्चे जो कही नहीं जा पाते है। उन बच्चों की छुट्टी का सही सदुपयोग कैम्प है। जहां उन्हे अपने हुनर को निखारने का मौका मिलता है।
उक्त बातें पूर्व पालिकाध्यक्ष इंदिरा देवी जायसवाल ने हुनर संस्थान आजमगढ़ द्वारा प्रतिभा निकेतन स्कूल अतलस पोखरा पर आयोजित रविवार को हुनर समर कैम्प के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सभी को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। 20 दिनों तक चलने वाले इस कैम्प में बच्चों को सम्बोधित करते हुए अर्न्तराष्ट्रीय बैडमिण्टन कोच अजेन्द्र राय ने कहाकि हर बच्चे के अन्दर कोई न कोई हुनर छिपा होता है। लेकिन आज की भाग दौड़ व बस्ते के बोझ तले उनका टैलेंट दब जाता है। ऐसे समय में ये कैम्प सहायक सिद्ध होते है। हुन संस्थान का ये प्रयास सराहनीय हैं।
कैम्प का उद्घाटन इंदिरा देवी, नीलिमा श्रीवास्तव, श्रीमती विजय लक्ष्मी मिश्रा, सीताराम पाण्डेय ने बच्चों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमन्त श्रीवास्तव, गौरव मौर्या, राकेश कुमार ने माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर उमेश सिंह, पूनम सिंह को समाजसेवा, कौशल प्रजापति व ईशा को शिक्षा तथा महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नौसेना के जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया। समारोह का सफल बनाने में सत्यम शर्मा, कमलेश सोनकर, डा0 शशिभूषण शर्मा, सावन प्रजापति, काजल सिंह, नेहा वर्मा, शशि सोनकर सहित सभी संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़