स्थगन आदेश के बाद भी एसएमसी डेयरीज लिमिटेड ने किसान की जमीन पर कब्जाकर कर निर्माण

आंवला, बरेली। जनपद की तहसील आंवला क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर मे एसएमसी डेयरीज लिमिटेड ने किसानों की भूमि क्रय कर एक बड़ी दुग्ध फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है। गांव इस्माइलपुर निवासी प्रेमपाल सिंह की 0.3890 हे0 जमीन भी फैक्ट्री निर्माण के बीच मे है। किसान प्रेमपाल सिंह हाल निवासी बदायूं के तहसील बिसौली के गांव परसिया मे रहते है। उन्हें बिना सूचना दिये कृषि भूमि पर कब्जा कर चाहरदीवारी का निर्माण कार्य शुरु कर दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर किसान ने आपत्ति जताई परंतु जब किसी भी दशा मे उसे राहत नही मिली तब उसने मजबूरन न्यायालय की शरण ली। न्यायालय सिविल जज आंवला ने 08 मई 24 को यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश कर दिया। एसएमसी डेयरी के प्रबंधक यज्ञ नारायण न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर निर्माण कार्य पुनः शुरू कर दिया। निर्माण की सूचना मिलने पर किसान ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस मे शिकायत की लेकिन अभी तक उसे कोई राहत नही है। इसके साथ ही किसान ने आरोप लगाया है कि थाने मे भी जानकारी देने पर उसे कोई राहत नही दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *