पॉश कॉलोनी मे सीओ के साढू ने पत्नी की हत्या, फिर खुद को मारी गोली, बेड पर मिले दोनों के शव

बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे स्थित ग्रीनपार्क मे सीओ विजय राणा के ठेकेदार साढू ने पत्नी की हत्या के बाद खुद को गोली मार ली। जानकारी तब हुई जब नौकरानी पहुंची। दरवाजा न खुलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो दोनों बेड पर मृत अवस्था मे मिले। मौके पर लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है। जिससे गोली मारी गई है। एसएसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। बारादरी पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। प्राथमिक जांच मे पुष्टि हुआ है कि आलोक ने पहले लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को गले में गोली मारी है फिर खुद को कनपटी मे गोली मार ली है। आलोक कासगंज मे तैनात सीओ विजय राणा के रिश्तेदार थे। मूल रूप से बागपत के निवासी आलोक तोमर (52) कई साल से ग्रीन पार्क कॉलोनी मे आवास बनाकर रहे थे। बहेड़ी मे उनका फार्म हाउस है। इसके अलावा वह ठेकेदारी भी करते थे। परिवार मे पत्नी रितु (45) ही थी। दंपती के कोई बच्चा नही था। शनिवार की दोपहर एक बजे नौकरानी ममता की बजाय उसकी दो बेटियां उनके घर काम करने आई। काफी देर दरवाजा खटखटाने व घंटी बजाने पर भी अंदर से आवाज नही आई तो दोनों घर के बाहर ही बैठ गई। उन्होंने फोन से अपनी मां को सूचना दी तो ममता ने रितु की बड़ी बहन मधु राणा को कॉल करके दरवाजा न खुलने की जानकारी दी। सीओ पटियाली (कासगंज) विजय राणा की पत्नी मधु भी इसी कॉलोनी में रहती है। वह पहुंची और फिर पेचकस मंगाकर खिड़की की जाली हटाकर किसी तरह अंदर से लगी चिटकनी खुलवाई। अंदर एक कमरे मे बेड पर बहन और बहनोई के रक्तरंजित शव पड़े देख मधु अवाक रह गई। उन्होंने अपने पति विजय राणा को सूचना दी और फिर उनके बताने पर बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय व रुहेलखंड चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर आकर साक्ष्य जुटाए। एसएसपी अनुराग आर्य ने भी मुआयना किया। परिवार के करीबी पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर भी मौके पर आए और परिजनों को सांत्वना दी। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आलोक तोमर और उनकी पत्नी की गोली लगने से मौत हुई है। घर अंदर से बंद था। लग रहा है कि पहले महिला को गोली मारी गई है और फिर आलोक ने खुद को गोली मारी है। बारीकी से बिंदुवार जांच कराई जा रही है। पिस्टल भी बरामद हो गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *