बरेली मे निजी चिकित्सकों की हड़ताल, बैनर लेकर सड़क पर उतरे, निकाला मार्च

बरेली। कोलकाता मे दुष्कर्म के बाद महिला डॉक्टर की हत्या के मामले मे इंसाफ और सुरक्षा की मांग तेज होती जा रही है। घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने शनिवार को हड़ताल का आह्वान किया। इसी क्रम मे बरेली के निजी चिकित्सक 24 घंटे की हड़ताल पर चल गए। चिकित्सकों ने ओपीडी ठप कर जुलूस निकालकर विरोध जताया। निजी डॉक्टरों ने हड़ताल कर वी वान्ट जस्टिस की हुंकार भरते हुए रोड मार्च निकाला। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए नया कानून बनाने समेत कई मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिले भर मे निजी डॉक्टर हड़ताल पर रहे और ओपीडी का संचालन पूरी तरह से बंद रहा। आईएमए चिकित्सकों ने कहा कि कोलकाता मे बहुत ही जघन्य अपराध हुआ है। पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए। दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर भी मांग उठाई। वही चिकित्सकों की हड़ताल के चलते मरीजों को खासी परेशानी हुई। सैकड़ों मरीजों को बिना इलाज के मायूस लौटना पड़ा। हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रही। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, सचिव डॉ. गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉ. निकुंज गोपल, डॉ. आईएस तोमर, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. सुदीप सरन, डॉ सुशोभित वर्मा, डॉ. धर्मेंद्र नाथ डॉ. विनोद पगरानी, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डॉ. रितु राजीव, डॉ. दीपिका गर्ग, डॉ. मोनिका गर्ग, डॉ. स्मिता गुप्ता, डॉ. लता गुप्ता, डॉ. नीरा अग्रवाल, डॉ. शालिनी अरोरा, डॉ. राजकुमारी मित्तल, डॉ. श्रद्धा, डॉ. रूचि श्रीवास्तव, डॉ. आशु हिरानी, डॉ. सचिन अग्रवाल, डॉ मोहित जिंदल, डॉ. अजय भारती, डॉ अतुल श्रीवास्तव, डॉ. एसपी अग्रवाल, डॉ. एम के मेहरोत्रा, डॉ. पुलकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वही एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में 13 अगस्त से जारी विरोध शनिवार को भी जारी रहा। मेडिकल कालेज में सभी डाक्टरों ने बैठक कर कोलकाता की घटना पर रोष जताया। इसके साथ ही मेडिकल कालेज के इंटर्न, जूनियर रेजीडेंट, रेजीडेंट, फैकेल्टी के साथ एमबीबीएस और पीजी के विद्यार्थियों ने भी विरोध प्रदर्शन मे किया। डॉक्टरों ने कोलकाता की घटना में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी, पीड़िता के परिवार को उचित मुआवजा देने के साथ सभी डॉक्टरों को समुचित सुरक्षा देने की मांग की गई। जुलूस के रूप में सभी ने कैंपस में रोष मार्च निकाला और नैनीताल रोड पर पहुंचे। इस दौरान ओपीडी प्रभावित हुई। जिससे मरीजों को परेशान होना पड़ा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *