बरेली। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देकर प्रधानमंत्री को भेजा। ज्ञापन में बताया है कि हम किसान दिन रात मेहनत करके अन्न उगाते हैऔर उस अन्न को खाने वाले ये नहीं देखते कि यह किस जाति अथवा किस धर्म के व्यक्ति ने पैदा किया है। उस अन्न को खाकर मानव जाति कापेट भरते है। बांग्लादेश में जिस तरह एक धर्म केनाम पर धार्मिक उन्माद चल रहा है। सोशल मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया से प्राप्त हो रही तस्वीरों केमाध्यम से आजादी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है घोर निंदनीय है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष तेजपाल गंगवार के नेतृत्व में इस मौके पर अरुण राठी, अकरम आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव