बरेली- हुज़ूर काईद ए मिल्लत मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती व सदारत में दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया व मथुरापुर स्थित उर्स स्थल इस्लामिक स्टडी सेंटर जामियातुर्रजा में होने वाले उर्से रज़वी को लेकर मीटिंग हुई ।
उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा की ब्रांचों, वालिंटियर्स (रज़ाकार) व लंगर कमेटियों की मीटिंग हुई जिसमे जिलेभर की ब्रांचों ने हिस्सा लिया और लंगर कमेटियों व रज़ाकारों ने ज़्यादा से ज़्यादा खिदमत के लिए अपना नाम लिखवाया।
उर्स प्रभारी सलमान मिया ने बताया कि उर्स की तैयारियां चल रही हैं जल्द ही मुकम्मल हो जाएगी l लंगर कमेटियों ने मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेण्टर में लंगर ने हरबार की तरह इसबार बड़ा लंगर करने का आश्वासन दिया। जिससे ज़ायरीन को खाने की कोई परेशानी नहीं होगी।
जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) कहा की वालिंटियर्स हर चप्पे चप्पे पर मौजूद रहेंगे, ज़ायरीन व अवाम के लिए उर्स के मौके पर लंगर,शरबत ,पानी (सबील) की वयवस्था करेगा उन्होंने कहां कि जिस अज़ीम हस्ती का हम उर्स मनाने जा रहे हैं उसे दुनिया मुजद्दिदे आज़म मानती है आपके दुनियाभर में करोड़ों अनुयायी हैं। उर्स में बेहतर सहूलत के लिए सभी रज़ाकारों से मशवरे भी मांगे गए और वालिंटियर्स से अपील की है कि ज़ायरीन के साथ अदब से पेश आये, और कोशिश करें कि ज़ायरीन की हर तरह से उनकी मदद करें ।
मीटिंग में चन्दपुर ब्रांच, बानखाना ब्रांच, भगवन्तापुर ब्रांच, फतेहगंज पश्चिमी, फतेहगंज पूर्वी, अवला, शाही, बीसलपुर, मजनूपुर, करगैना, काधरपुर मवई काजियान, शेरगढ़, पुरनपुर, महेशपुर अटरिया, धनतिया खैलम, सिरोली आदि क्षेत्रों की ब्रांचे मौजूद रही इनके आलावा डॉ मेहंदी हसन, इकराम रजा़, शमीम अहमद, अब्दुल्लाह खान, मोइन खान, समरान खान, मौलाना शम्स, नावेद अजहरी, आमिल रज़वी, कौसर अली, मौलाना ज़ैद, गुलाम हुसैन रिजवान हुसैन आदि लोग मौजूद रहे ।
– बरेली से तकी रज़ा