बरेली। शहर के संजय गांधी कम्युनिटी हॉल मे 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 38वां पांचाल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रथम सत्र का शुभारंभ नगर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने किया। द्वितीय सत्र मे कैंट विधायक संजीव कुमार अग्रवाल ने सहभागिता की। तृतीय सत्र मे युवा नेता नमन मिश्रा ने भाग लिया। चतुर्थ सत्र में एसडीएम सदर गोविंद मौर्य, डॉ. विनोद पागरानी, शिव चरन कश्यप, शमीम खां सुल्तानी ने सहभागिता की। पांचाल महोत्सव में कई स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल जूनियर बालिका वर्ग में भक्ति संगीत नृत्य में आन्या प्रथम, एकल सीनियर बालिका वर्ग में अपूर्वा कश्यप प्रथम रही। अलग-अलग वर्ग के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित रत्नार ड्रामेटिक ग्रुप दिल्ली की प्रस्तुति सूर्योदय नाटक का मंचन हुआ। इसके लेखक अनिकेत राजपूत और निर्देशक रंजीत वालिया हैं। इस अवसर पर डॉ. सैय्यद सिराज, गोविंद सैनी, देवेन्द्र रावत, पवन कालरा, प्रदीप मिश्रा, शालू सैनी, मोना श्रीवास्तव, दिलशाद, सुबोध शुक्ला समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय मठ, सुनील धवन और रोहित राकेश ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने सभी का आभार जताया।।
बरेली से कपिल यादव