लखीमपुर- लखीमपुर खीरी के जिला करागार मे उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक पत्नी अपने पति से मिलने आई थी लेकिन उसको मिली पति की लाश।
जानकारी के अनुसार जब रेशमा अपने पति जावेद से मिलने जेल पहुंची तब उसकी बकायदा पर्ची कटी उसके बाद लाइन मे लग कर वह अंदर पहुँची उसके हांथ मे जेल की मुहर भी लगाई गई जब वह बंदी के मिलने वाली जगह पर पहुँची तब उसको बताया गया कि उसके पति की तबियत खराब होने की वजह से उसे अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी होते ही रेशमा भागकर अस्पताल पहुँची यहाँ भटकने के बाद उसने देखा कि उसके पति की लाश पड़ी हुई है । परेशान रेशमा दहाडे मारकर रोने लगी और उसने कहा कि अगर वह नही आती तो उसके पति के बारे मे पता ही नही चलता ।मौत के मामले मे उसने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है ।
वही इस मामले मे कोई बोलने को तैयार नही है ।जेल अधीक्षक का कहना है कि थाना मैलानी इलाके का रहने वाला जावेद गौ वध मामले मे जेल आया था उसने सुबह नाश्ता किया था फ़िर दोपहर उसने कपड़े भी धोये और अचानक उसकी तबियत खराब हो गई उसे तुरंत जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया लेकिन उसकी मौत हो गई ।
लखीमपुर खीरी का जेल प्रशासन इतना लापरवाह हो गया है अभी कुछ माह पहले भी एक कैदी की मौत हो गई थी।
-अनुराग पटेल, लखीमपुर
पति से मिलने जेल पहुंची पत्नी को मिली पति की लाश
