बरेली – ज़ीनत कॉन्वेंट स्कूल मे 15 अगस्त बहुत धूम धाम से मनाया गया बच्चों ने भारत की आज़ादी पर कई देश भक्ति गीत, वन्देमातरम्, नाटकों का मंचन किया ज़ीनत स्कूल की प्रिंसिपल सबा खान ने बच्चों को आज़ादी का अमृत महोत्सव विषय को बताया जिन बच्चों ने प्रोग्राम मे भाग लिया उनके नाम हैं अली हमज़ा, जुनैद, इशिका, फरहान, जोबिया फर्मिदा, हैदर, अरब इनाय, आमीन, नूर फातिमा, फ़लक नूर, सुहाना,सिदरा, आशा नूर, अरूबा ,बिस्मा ,खिजरा , आयदा ,अलीना, लाइयेबां, आलिया, स्कूल प्रबंधक डा क़दीर् अहमद ने बच्चों को आवाज़ दो हम एक हैं, हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद, भारत माता की जय के नार्य लगवा दिया, सबीह सिराज, ज़ाहिदा क़दीर ने सभी गार्जिआंन का शुक्रिया अदा किया
सेठ विष्णु अग्रवाल ने बच्चों को मिठाई वितरण किया।
– बरेली से तकी रज़ा