बरेली। रक्षाबंधन से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम सक्रिय हो चुकी है। मिलावटखोरी पर लगाम कसने के लिए बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर पांच टीमों ने कार्रवाई कर छापा मारा और 27 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। विभाग की इस कार्रवाई से शहर से लेकर देहात तक मिठाई कारोबारियों और खाद्य पदार्थ विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। कुल 103 किलोग्राम खाद्य पदार्थ नष्ट भी कराई गयी। जिनकी कीमत लगभग 23 हजार रुपये बताई जा रही है। विभाग की टीम ने सीबीगंज मे बरेली स्वीट्स से खोया का नमूना लिया। इसके अलावा करन स्वीट्स से दूध का नमूना लेने के साथ 15 किलो दूध की लौज अनुमानित कीमत करीब 4500 रुपये को नष्ट कराया। हरस्वरूप स्वीट्स अटरिया सीबीगंज से बेसन के लड्डू, न्यू साहू स्वीट्स होली चौराहा संजयनगर से सफेद रगुल्ला एव बूंदी के लड्डू का एक-एक नमूना लिया और 10 किलो ग्राम सफेद रसगुल्ला अनुमानित कीमत करीब 1600 रुपये को जब्त कर नष्ट कराया। ओम नम: शिवाय डेयरी सैनिक कालोनी से मिश्रित दूध व दही का एक-एक नमूना, रामा स्वीट्स मिनी बाईपास से बेसन का लड्डू का नमूना लेने के साथ 10 किलोग्राम बेसन का लड्डू अनुमानित कीमत लगभग 2400 रुपये को जब्त कर नष्ट कराया। पीर बहोड़ा से बर्फी का एक नमूना, अग्रवाल स्वीट्स धौरेरा माफी से पनीर का नमूना लेकर 5 किलोग्राम पनीर अनुमानित कीमत लगभग 1400 रुपये को जब्त कर नष्ट कराया। दीपू स्वीट्स देवचरा से बर्फी का नमूना लिया और 8 किलो बर्फी अनुमानित कीमत 1920 रुपये जब्त कर नष्ट कराई गई। राजकुमार स्वीट्स देवचरा से बूंदी का एक नमूना, सुभाष चंद्र स्वीट्स देवचरा से बर्फी का एक नमूना लेने के साथ 10 किलो बर्फी अनुमानित कीमत 2000 रुपये को जब्त कर नष्ट कराया। लालू एक्सपेलर देवचरा से सरसों के तेल का एक नमूना लिया। इसके अलावा कई इलाकों में कार्रवाई की गई। एफएसडीए के सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अपूर्व श्रीवास्तव ने बताया कि नमूनों को राजकीय लैब लखनऊ भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव