बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सावन माह के चौथे सोमवार को थाना मीरगंज क्षेत्र के एक गांव का कांवड़िया बच्चा हरिद्वार से अपने गांव लौटते समय ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे गिर गया। पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव पैगानगरी से कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार गया था। गांव का ही एक 12 साल बच्चा अमन पुत्र रमाशंकर कांवड़ियों के साथ हरिद्वार से लौटते समय नल नगरिया के पास ट्रैक्टर ट्रॉली से नीचे गिर गया। वही से गुजर रहे ई रिक्शा चालक दिनेश पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम धंतिया थाना फतेहगंज पश्चिमी ने बच्चे को रोड किनारे गिरा हुआ देखा तो अपने ई रिक्शा से उसे फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर लाकर पुलिस को बताया। पुलिस ने बच्चे को बेहोशी की हालत मे देखा तो तत्काल इलाज के लिए सीएचसी खिरका अस्पताल भेज दिया। वहां से उसे सिद्धिविनायक अस्पताल बरेली ले जाया गया। बच्चे के स्वजन ने बताया कि अन्य कांवड़ियों के साथ जब वह घर नही लौटा तो बच्चे की तलाश की गई। इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई तो थाना फतेहगंज पश्चिमी से संपर्क किया तो पता चला की बच्चे का बरेली के सिद्धिविनायक अस्पताल में इलाज चल रहा है।।
बरेली से कपिल यादव