बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को थाना क्षेत्र मे एक युवक की जान बचाने के लिए उफनती हुई नदी मे एक दर्जन से अधिक युवा कूद गए पर किशोर की जान नही बचा सके। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सोरहा और सफरी के बीच शंका नदी पुल के पास नहाते समय 16 वर्षीय किशोर हमजा पुत्र जमीर निवासी सोरहा की डूबकर मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोर का शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के गांव सोरहा व सफरी के बीच शंका नदी पुल के पास नहाते समय एक किशोर जिसकी उम्र 16 साल है। वह डूब गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की मदद से तलाश की। लड़के का नाम हमजा पुत्र जहीर निवासी ग्राम सोरहा गांव का है। ग्रामीणों ने तलाश करने के बाद शव को बरामद कर नदी से बाहर निकल लिया है।।
बरेली से कपिल यादव