बरेली। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा एक माह से चल रहे स्काउट गाइड श्रावण मास समाज सेवा शिविर का चौथे सोमवार को समापन हो गया। समापन की घोषणा करते हुए हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट उत्तर प्रदेश ने बताया कि स्काउट गाइड सावन माह के प्रथम सोमवार से प्रातः छह बजे से मध्यान्ह एक बजे तक अपनी सेवाएं अलखनाथ मंदिर मे प्रदान की। अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए स्काउट गाइड ने शिव भक्तों को दर्शन करने में मदद की और लाइन में लगे भक्तों कांवड़ियों की जल सेवा भी करते रहे। पुलिस प्रशासन ने आवागमन की व्यवस्था कराई गई। आगे बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2024 के अवसर पर स्काउट गाइड बड़ी संख्या मे विकास भवन बरेली से कोतवाली बरेली तक विशाल रूट मार्च का आयोजन करेंगे। इस अवसर पर संयोजक अल्का मिश्रा, सुबोध अग्रवाल, चित्रा सक्सेना, बबिता अग्रवाल, प्रदीप, विकास, छोटू, गजेंद्र सतीश, श्याम कृष्णा, देवराज, भरत, रानी, दीक्षा, आशा, मुस्कान आदि कुल 50 स्काउट गाइड द्वारा सेवा प्रदान की गई सभी स्काउट गाइड को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव