बरेली। शहर के सेटेलाइट बस अड्डे के पास शनिवार रात 40 मिनट में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवती समेत दो लोगों के मोबाइल छीन लिए। भीड़ ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन दूसरा बाइक समेत फरार हो गया। थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर निवासी रोहित कुमार ने बताया कि वह शनिवार रात सतीपुर के पास एक कार्यक्रम म तंदूर लेकर रोटी बनाने गए थे। वह रात करीब 12 बजे जब घर वापस जा रहे थे कि तभी रास्ते में पीलीभीत बाईपास पर एक माल के पास बाइक सवार एक युवक आया और मोबाइल छीन कर भाग गया। अंधेरे के कारण वह बाइक का नंबर नोट नहीं कर सके। उन्होंने सेटेलाइट पुलिस चौकी पर पहुंचकर तहरीर दी है। वही दूसरी घटना नेपाल के जिला कल्लाली के कस्बा टिकापुर निवासी अमर सिंह के साथ हुई। अमर सिंह ने बताया कि वह दिल्ली से बेटी के साथ घर जा रहे थे। सेटेलाइट बस अड्डे पर बेटी पानी की बोतल लेने के लिए उतरी तो उसी वक्त घर से फोन आ गया। वह मोबाइल से बात करने लगी। इसी दौरान एक युवक आया और मोबाइल छीनकर भागने लगा। शोर होने पर भीड़ ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अमर सिंह ने बताया कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दी लेकिन चौकी पर तैनात दरोगा ने मोबाइल जमा करने को कहा। इस पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने से इन्कार कर दिया और वापस चले गए।।
बरेली से कपिल यादव