बरेली। सावन माह में बाबा अलखनाथ मंदिर प्रांगण में विराट 18वाँ महाआरती का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ संस्था के संरक्षक अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट एवं अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। महाआरती में भगवान के भजनों पर विष्णु जूनियर हाई स्कूल कालीबाड़ी, सनातन धर्म स्कूल, विष्णु कला सदन नरकुल्लागंज, सरस्वती रामानुज स्कूल आदि ने मोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विष्णु बाल सदन, कालीबाड़ी स्कूल को स्वर्गीय उमेश बाबू मेमोरियल रनिंग ट्राफी के साथ ₹3000 नगद पुरस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सरवस्ती शिशु मंदिर, रामपुर बाग को डॉ सुशीला गिरीश मेमोरियल रनिंग ट्राफी के साथ ₹2000 का नगद पुरस्कार एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विष्णु बाल सदन, नारकुलागंज, बरेली को श्री सुधीर प्रकाश रनिंग ट्राफी के साथ रुपए 1500 का नगद पुरस्कार दिया गया।
संस्था के महामंत्री श्री सुरेंद्र कुमार लाल ने अपनी पत्नी स्वर्गीय सुनीता अग्रवाल की स्मृति में महा आरती में भाग लेने वाले बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कार के रूप में ₹1000, द्वितीय स्थान हासिल करने वाले को पुरस्कार के रूप में ₹500 हुआ तृतीय सांत्वना पुरस्कार के रूप में ₹300 की नगद धनराशि दी।
कार्यक्रम का समापन अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के साप्ताहिक 266 वें श्री हनुमान चालीसा पाठ से हुआ।
कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए उप निदेशक डॉक्टर बागिश वैश्य को सम्मानित किया गया एवं सामाजिक कार्यों के लिए पूर्व रोटरी गवर्नर श्री पीपी सिंह को स्वर्गीय सुनीता अग्रवाल की स्मृति से सम्मानित किया गया।
महा आरती के कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री सुरेंद्र कुमार लाला ने किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री डा0 अरुण कुमार सक्सेना एवं विधायक कैंट संजीव अग्रवाल रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट रमेश चंद्र अग्रवाल, संजीव अवस्थी, अनिल मुनि, राजेश चंद्र गर्ग, आशु अग्रवाल, अरविंद मिश्रा, प्रमोद मित्तल, पंडित हरी ओम गौतम, दीपक सामवेदी व राजेश गुप्ता उपस्थित रहे।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय