बरेली। लोकसभा चुनाव के बाद विकास की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू कराने मे बरेली प्रशासन कामयाब रहा है। सीएम डैशबोर्ड पर बरेली के विकास को प्रदेश मे तीसरा स्थान हासिल हुआ है। बरेली ने 12 पायदान की छलांग लगाई है। पिछले महीने बरेली को सीएम डैशबोर्ड पर 15वां स्थान प्राप्त हुआ था। डीएम रविंद्र कुमार ने तीसरी रैंक मिलने से सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान विकास की योजनाओं की प्रगति धीमी हो गई थी। पिछले महीने सीएम डैशबोर्ड की 15वीं रैंक मिलने के बाद डीएम ने समीक्षा की। अधिकारियों को बेहतर काम करने के प्रेरित किया। छोटी-छोटी खामियों को दुरुस्त कराया। शासन ने शनिवार को जुलाई में विकास और राजस्व योजनाओं की प्रगति के आधार पर सभी जिलों की रैंक जारी कर दी। स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के तमाम प्रोजेक्ट की स्थिति में सुधार में हुआ। बरेली ने 12 रैंक की छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया। शासन ने विकास और राजस्व योजनाओं को लागू करने में बरेली को ओवर ऑल तीसरी रैंक दी है।।
बरेली से कपिल यादव