माध्यमिक शिक्षको ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए निकाली बाइक रैली

बरेली। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली सहित 23 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए बाइक रैली निकालकर आवाज बुलंद की। जिलाध्यक्ष नवनीत शर्मा के नेतृत्व मे विशप मंडल इंटर कॉलेज से शुरू हुई शिक्षकों की बाइक रैली कलक्ट्रेट पहुंचकर संपन्न हुई। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष नवनीत शर्मा के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विशप मंडल इंटर कॉलेज से बाइक रैली निकाली। विशप मंडल इंटर कॉलेज से शुरू हुई बाइक रैली चौकी चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंची। जहां पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मांगों के समर्थन मे जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिकाओं की मांगों के निस्तारण को बाइक रैली निकालकर आवाज बुलंद की गई है। डॉ नरेश सिंह ने सरकार से मांग की है कि पुरानी पेंशन लागू करें। नई पेंशन एक धोखा है। मंडलीय अध्यक्ष डॉ रण विजय सिंह यादव ने पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितिकरण, निशुल्क चिकित्सा सुविधा सहित 23 सूत्रीय मांगें शामिल है। संचालन जिला मंत्री मुन्नेश अग्निहोत्री ने किया। ज्ञापन देने के दौरान उपाध्यक्ष मुकुल मोहन त्रिपाठी, अरविंद उपाध्याय, रामानंद कोली, सुधीर वीर विक्रम, रश्मि जौहरी, शेर सिंह, राजेन्द्र शर्मा, रहीम खान, डॉ अखिलेश गुप्ता, डॉ त्रिलोकनाथ, मुकेश शर्मा, राजेश मौर्य, डॉ संतोष गुप्ता, राजेश चौहान, सर्वेश पांडेय, सुशील शर्मा, दिनेश पाल सिंह, अजय शर्मा, दीपक तिवारी, बहादुर सिंह, गिरजेश गंगवार तथा मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *