स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को विधायक व एमएलसी ने किया सम्मानित

बरेली। जनपद के फरीदपुर क्षेत्र मे काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर एसडीएम की ओर से तहसील सभागार मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम अजय उपाध्याय ने मुख्य अतिथि विधायक श्याम विहारी लाल एवं सदस्य विधान परिषद कुंवर महाराज सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में तहसील फरीदपुर क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों एवं शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को विधायक श्याम बिहारी लाल व एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने माला पहनाकर उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया। एसडीएम ने शासन की ओर से भेजे गये उद्बोधन को पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम में किशोर चन्द्र कन्या इंटर कॉलेज, श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज, सीएएस इंटर कॉलेज के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रस्तुति के बाद बच्चों को पुरस्कार एवं शिक्षकों को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।कार्यक्रम मे एसडीएम न्यायिक देश दीपक सिंह, तहसीलदार रजनीश सक्सेना, नायब तहसीलदार अभिषेक तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी फरीदपुर एवं भुता, वन क्षेत्राधिकारी फरीदपुर, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक अनुज शर्मा ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *