बरेली। हरियाली तीज के मौके पर जनपद के थाना देवरनियां क्षेत्र के गांव शरीफनगर में बिना अनुमति लगे मेले में जम्पीन वाला झूला ट्रांसफॉर्मर के पास हाईटेंशन लाइन से टच हो जाने से पांच बच्चे इसकी चपेट मे आ गए। जिनमे एक किशोर की को मौत हो गई जबकि चार अन्य बच्चे मामूली रुप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। झूला स्वामी को हिरासत में ले लिया है। थाना देवरनियां के गांव शरीफनगर मे हरियाली तीज पर मेला लगा था। इसमें बच्चे झूला झूल रहे थे। झूला स्वामी ने झूला झूल रहे बच्चों के द्वारा झूले को ट्रांसफॉर्मर से सटाकर लगाया। इसी दौरान ट्रांसफॉर्मर के लिए आ रही हाईटेंशन लाइन से झूला टच हो गया। जिसमे गांव के पांच बच्चे झुलस गए। हदासे के बाद अफरा-तफरी मच गई। जिसमे लोग चार बच्चे तो मामूली रूप से झुलसे चार बच्चों को गांव में ही उपचार कर घर भेज दिया गया। ज्यादा झुलसे गांव निवासी सुखलाल के 14 वर्षीय पुत्र यशपाल को इलाज के लिए जा रहा था कि रास्ते मे ही उसने दम तोड दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झूला स्वामी को हिरासत में लेने के बाद शव का पचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही झूला स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। बिना अनुमति लगा था मेला, न पुलिस ने ध्यान दिया, न बिजली महकममे ने सकर्तता बरती। शरीफनगर गांव में हरियाली तीज पर लगा मेले की कोई अनुमति नही थी। पुलिस ने भी इस पर ध्यान नही दिया और विधुत निगम ने भी ट्रांसफॉर्मर के पास मेला लगने दिया। इस हादसे में बिजली निगम और पुलिस की बड़ी लापरवाही रही। सवाल उठता है जब बिना अनुमति गांव में मेला लग रहा था तो पुलिस ने कैसे लगने दिया। बिजली निगम ने भी मानकों का पालन नही किया। अब सवाल उठता है कि हादसे के जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी या हर बार की तरह मामला ठन्डे बस्ते में बल दिया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव