बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र मे पत्नी और बच्चों के विवाद मे दिनदहाड़े फायरिंग हो गई। इससे पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल हो गया। फायरिंग मे एक युवक को छर्रे लगे है। सीओ और इंस्पेक्टर कोतवाली के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के मठ की चौकी क्षेत्र के रहने वाले ताहिर हुसैन की पत्नी मेहरून्निशां और तूबा मे बच्चों को लेकर झगड़ा हो गया था। तूबा के बच्चे पिट गये। मेहरूनिशां घर से बाहर जा रही थी। तूबा ने वहां बवाल शुरू कर दिया। इसकी शिकायत उसने शौहर ताहिर से की। दो पत्नियों के बीच झगडे़ को पहले वह समझाता रहा। बाद में झगड़ा ज्यादा बढ़ने पर गुस्से में ताहिर ने फायरिंग कर दी। इसमें पड़ोस के रहने वाले विक्रांत को गोली लग गई। इससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि फायरिंग करने के आरोपी की पहली पत्नी मेहरून्निशां और दूसरी पत्नी तूबा के बच्चों में विवाद हुआ था। पूरे मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फायर करने वाले आरोपी ताहिर हुसैन को हिरासत में लिया गया है। पुलिस तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची। कोतवाली में ताहिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले में विधिक कार्रवाई की जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव