बरेली। स्वास्थ्य मंत्री का करीबी बताकर स्वास्थ्य विभाग मे नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक से चार लाख रुपये ठग लिए। जब नौकरी नही लगी तो युवक ने ठग से पैसे मांगे तो उसने चेक दिया जो बाउंस हो गया। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना बारादरी के आजादनगर कॉलोनी निवासी अपूर्व वर्मा ने बताया कि थाना कैंट क्षेत्र के भऊआपुर निवासी अनुराग मिश्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार मे स्वास्थ्य मंत्री उसके काफी करीबी है और वह स्वास्थ्य विभाग मे नौकरी लगवा देगा। उसने कहा कि वर्ष 2020 में रिक्त पदों पर भर्ती की जाएंगी। दिसंबर 2019 मे अनुराग उनके घर पर आया और कहा कि अगले महीने भर्ती होगी और पैसों का इंतजाम कर लो। कुछ दिन बाद उन्होंने चार लाख रुपये अनुराग को दे दिए। उनके पास 19 दिसंबर 2020 को एक नियुक्ति पत्र आया। जिसमे सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ. विनय कुमार के हस्ताक्षर थे। 28 फरवरी 2020 को वह मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि कोरोना के कारण विभाग ने अभी कोई भर्ती नही की है। वह अनुराग के पास गए तो वह टालमटोल करने लगा। कई चक्कर काटने के बाद अनुराग मिश्रा ने विशाल मिश्रा के खाते का दो लाख रुपये का चेक दिया जो बाउंस हो गया। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव