भोजीपुरा से अगवा की गई छात्रा के पिता को पाकिस्तान के नंबर से आई कॉल, परिवार को दी जान से मारने की धमकी

बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र से अपहरण की गई छात्रा के होमगार्ड पिता के फोन पर पाकिस्तान के नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि लड़की को भूल जाओ। मुकदमा वापस ले लो वरना पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इससे होमगार्ड का पूरा परिवार दहशत में है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव निवासी होमगार्ड का आरोप है कि उनकी बेटी को दूसरे समुदाय का युवक 13 जुलाई को अगवा कर ले गया था। कर्नाटक मे धर्म परिवर्तन कराकर उसने शादी कर ली। पुलिस ने लड़की को बरामद कर कोर्ट में 161 के बयान दर्ज करवा दिए हैं। अभी 164 के बयान विवेचक द्वारा करवाया जाना बाकी है। लड़की को नारी निकेतन मे रखा गया है। लड़की के पिता ने बताया कि तीन अगस्त को उनके मोबाइल पर +923256042182 से व्हाट्सएप कॉल आई। जिसकी डीपी पर पुलिस की वर्दी में व्यक्ति का फोटो लगा था। उसने कहा कि वह थाने से बोल रहा है। उसने चार छह लड़के पकड़ लिए है। तुम्हारे लड़के से नंबर मिला है। अपने घर की डिटेल दो। उसने दरोगा समझकर पूरे परिवार की डिटेल दे दी। कॉल करने वाले ने कहा कि अपनी लड़की को भूल जाओ। थाने में दर्ज मुकदमे वापस ले लो। वरना पूरे परिवार को जान मार देंगे। इसके बाद कॉल काट दी गई। पीड़ित ने दोबारा उसी नंबर पर कॉल की तो नंबर नही मिला। होमगार्ड ने थानाध्यक्ष भोजीपुरा को रविवार की शाम को तहरीर दी है। वही मुकदमा वापस लेने की धमकी देने के मामले मे समुदाय विशेष के कथित पत्रकार के खिलाफ भी तहरीर दी। थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के नंबर से कॉल आने के मामले मे साइबर सेल थाने को तहरीर भेज दी गई है। घर पर धमकी देने के मामले मे एसआई सुरेंद्र सिंह को जांच सौंपी गई है। पाकिस्तान के नंबर से कॉल आने के बाद दो सशस्त्र सिपाहियों को होमगार्ड के घर तैनात कर दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *