बरेली। साइबर ठग अब खुद को पुलिस अफसर बताकर कॉल कर रहे है। बरेली मे ऐसा ही मामला सामने आया है। शातिरों ने एक व्यक्ति को कॉल किया। बताया कि उनका बेटा देह व्यापार में पकड़ा गया है। कार्रवाई का डर दिखाकर उनसे 1.33 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। शातिर ठगों ने व्हाट्सएप पर पुलिस अधिकारी का फोटो लगाकर कॉल की थी। जिस कारण व्यक्ति ठगों से बात करने लगे। इस मामले मे किला थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के रामबाग मंदिर बजरिया मोतीलाल निवासी अवधेश मिश्रा ने बताया कि वह 61 वर्षीय वृद्ध है। प्राइवेट नौकरी कर जीवन यापन करते है और उनका बेटा अरुण मिश्रा फेना कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत है। अवधेश ने बताया कि 31 जुलाई की दोपहर एक नंबर से उनके पास व्हाट्सएप कॉल आई। जिस व्हाट्सएप के नंबर से कॉल की गई। उसकी डीपी पर पुलिस अधिकारी का फोटो लगा था। कॉल करने वाले उनके बेटे के देह व्यापार मे फंसने डर दिखाकर उनसे रुपए ट्रांसफर कर लिए। बेटा बाहर रहता है। उससे बात करने के बाद पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है।किसी को आधार कार्ड या पैनकार्ड न भेजें। किसी नए लिंक पर क्लिक न करें, आपकी निजी जानकारी ठगों को मिल सकती है। किसी योजना, ऑफर या इनाम के झांसे में न आएं। किसी को ओटीपी न बताएं, बैंक संबंधी डिटेल न दें। गैरजरूरी एप डाउनलोड करने से बचे। ठगी होते ही 1930 टोल फ्री नंबर पर कॉल करे। सोशल मीडिया अकाउंट पर प्राइवेसी लगाकर रखे। ठगी का पता चलते ही cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते है।।
बरेली से कपिल यादव