बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के गांव थानपुर का सीएमओ डॉ.विश्राम सिंह ने निरीक्षण किया। गांव मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान हुई कार्रवाई देखी। सीएमओ ने गांव में नालियों की सफाई, साफ-सफाई और झाड़ियों की कटाई के लिए खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत और प्रधान को निर्देश दिया। मलेरिया विभाग को एंटी लार्वा एवं फॉगिंग का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गांव के बच्चों को मलेरिया, डेंगू के लक्षण और बचाव की जानकारी दी। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, खंड विकास अधिकारी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ.बागीश, ग्राम प्रधान, धनेश्वर गिरी, निशा राज, संगिनी कमलेश, विमल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव