बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बाइक से खेत पर जा रहे युवक को पुलिस लिखी कार ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अहलादपुर चौकी के सामने हंगामा करते हुए नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ समेत कई थानों की फोर्स पहुंची और लोगों को शांत करके जाम खुलवाया। थाना इज्जतनगर के गांव अहलादपुर मे रहने वाले 38 वर्षीय तेज बहादुर खेती किसानी के साथ ही पवन विहार मे पूर्व विधायक स्व. वीरेंद्र सिंह के यहां भी काम करते थे। परिजन के मुताबिक शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे तेज बहादुर बाइक से गांव मोहरनिया स्थित अपने खेत पर जा रहे थे। इस दौरान दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर अहलादपुर चौकी के पास रोड पार करते समय तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। दुर्घटना में तेज बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। तेज बहादुर की मौत की खबर गांव पहुंची तो सुबह करीब दस बजे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाईवे पर एकत्र हो गए और पुलिस चौकी के सामने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। चौकी की पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया। इसके बाद सीओ अनीता चौहान और इंस्पेक्टर इज्जतनगर राधेश्याम फोर्स के साथ वहां पहुंचे। सीओ ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तो वे लोग आक्रोशित हो गए और अहलादपुर चौकी पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप लगाने लगे। आरोप लगाया कि पुलिस पकड़े गए वाहनों को अहलादपुर मोड़ पर ही हाईवे किनारे खड़ा करा देती है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। भीड़ को बेकाबू होते देखकर प्रेमनगर, बारादरी व बिथरी समेत कई अन्य थानों की फोर्स भी बुला ली गई। जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझाकर पुलिस ने जाम खुलवाया और तेज बहादुर का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तेज बहादुर की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया है। उनकी बुजुर्ग मां ने रोते हुए बताया कि तेज बहादुर का हनुमान चालीसा पाठ चल रहा था। वह रोजाना की तरह ही पूजा करने के लिए फूल तोड़ने खेत पर जा रहा था। उन्हें नहीं पता था कि कुछ ही देर में बेटे की मौत की खबर मिलेगी।।
बरेली से कपिल यादव