बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला भिटौरा के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले 113 छात्र छात्राओं को एएससी संस्था के एरिया मैनेजर पंकज सिंह, सभासद अबोध सिंह ने पेंसिल, रबर, कटर, पेन हिंदी, इंग्लिश, मैथ की कॉपी के साथ लंच बॉक्स वितरण किए। उसके बाद बच्चों को बिस्किट भी बांटे गए। पुरस्कार मिलने के बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर संस्था के एरिया मैनेजर पंकज सिंह और सभासद अबोध सिंह ने बताया कि हमारी एएससी संस्था (कंपनी) समय-समय पर गरीब बच्चों को कॉपी, किताब, कपड़े आदि उपहार देकर प्रोत्साहित करती है। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि इस तरीके के प्रोग्राम होने से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका आभा रानी आर्य, हरप्रीत कौर, श्वेता सिंह, शिखा मिश्रा, नीतू शर्मा कस्बे के समाजसेवी जगत सिंह उर्फ सनी, डॉ मुदित सिंह, अमन सिंह, हर्ष सोमवंशी आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव