बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे तेज रफ्तार दौड़ रहें ई-रिक्शा ने पीछे से साइकिल मे टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार बुजुर्ग गिरकर घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी रमेश पुत्र माखनलाल शनिवार को करीब 11:45 बजे साइकिल से फतेहगंज पश्चिमी कस्बा मे घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी साइकिल कस्बे के सरजू ढाबे के पास हाईवे के बने कट पर पहुंची। तभी पीछे से अज्ञात तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार बुज़ुर्ग गिरकर घायल हो गए और चालक ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी खिरका भिजवाया। साथ ही परिवारजनों को सूचना दे दी है।।
बरेली से कपिल यादव