बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे अनुबंधित बस के परिचालक ने छात्रा से अभद्रता कर दी। उसे अश्लील शब्द कहे। इस पर बस मे सवार छात्रा ने कॉल कर अपने परिजनों को बुला लिया। परिजनों ने मेन रोड पर रामलीला ग्राउंड के सामने बस रुकवा ली और बस मे घुसकर परिचालक को जमकर पीटा। इस दौरान परिचालक ने भी छात्रा के परिजनों पर पेन से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बस मे सवार यात्रियों के भी डंडे लग गए। जिससे वह चोटिल हो गए। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। शाहजहांपुर रोडवेज डिपो की अनुबंधित बस को शाहजहांपुर निवासी फाजिल चलाता है। उस पर शाहजहांपुर के घंटाघर निवासी शिवहरी शुक्ला परिचालक है। शुक्रवार की दोपहर बस बरेली सेटेलाइट बस स्टैंड से सवारियां लेकर शाहजहांपुर जा रही थी। बस मे फरीदपुर की छात्रा बैठी थी। बस फरीदपुर पहुंची तो छात्रा ने फर्रखपुर मोड़ पर बस रुकवाने के लिए परिचालक से कहा। परिचालक ने बस रोकने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर छात्रा व परिचालक के बीच कहासुनी होने लगी। आरोप है कि परिचालक छात्रा से अभद्रता कर गाली गलौज करने लगा। छात्रा ने तत्काल अपने परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे गुस्साए परिजनों ने रामलीला ग्राउंड के सामने मेन रोड पर बस को रुकवा लिया। बस में घुसकर परिचालक को डंडों से जमकर पीटा। मारपीट होने से यात्रियों में खलबली मच गई। बस मे लगभग 60 से 70 यात्री सवार थे। छात्रा के परिजनों एवं अन्य लोग बस के अंदर घुस गए और परिचालक को पकड़ कर पीटने लगे। इस दौरान गैलरी में खड़े यात्रियों को भी डंडे लगे। जिससे वह चोटिल हो गए। बाद मे यात्री दूसरे वाहनों से अपने-अपने घर गए। वही छात्रा के परिजनों ने चालक को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रा ने परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव