अजय प्रतिमा अस्पताल मे आग लगने से मची भगदड़, टला बड़ा हादसा, बेसमेंट मे भी थे मरीज

बरेली। शहर के प्रेमनगर धर्मकांटा चौराहे के पास अजय प्रतिमा अस्पताल में बुधवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बेसमेंट से धुआं उठता देख अफरातफरी मच गई। कई लोग अपने मरीज को लेकर अस्पताल से बाहर निकल आए। करीब आधा घंटा मरीज सड़क पर खड़े रहे। जिससे पूरे अस्पताल मे भगदड़ मच गई। तीमारदारों के अनुसार कुछ मरीज अस्पताल के बेसमेंट में भी भर्ती थे। उन्हें तत्काल बाहर निकाला गया। शार्ट सर्किट से लगी आग पर जल्द काबू पा लिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल में मरीजों का इलाज करा रहे तीमारदारों के अनुसार अचानक से अस्पताल के भीतर तेज धमाके की आवाज आई और आग लग गयी। आग लगते देख तीमारदार अपने-अपने मरीज को उठाकर बाहर की ओर भागने लगे। कोई व्हीलचेयर तो कोई स्ट्रेचर पर अपने मरीज को लेकर सड़क पर आ गया। जिसे कुछ नहीं मिला वह गोदी में ही मरीज को उठाकर दौड़ पड़ा। आग बड़ी नहीं होने से तुरंत काबू पा लिया गया जो मरीज बेसमेंट में भर्ती थे उन्हें बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अस्पताल के मालिक डा. अजय गुप्ता का कहना है कि बेसमेंट मे मेडिकल के समान और जरूरी उपकरण रखे जाते है। उसका स्टोर रूम की तरह इस्तेमाल होता है। वही शॉर्ट सर्किट से बिजली के तारों में चिंगारी उठी थी और धुआं उठने लगा था। उस समय वहां कोई मरीज भी भर्ती नही था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *