अवैध केमिकल के गोदाम मे लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी

बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र के साहूकारा मे केमिकल गोदाम में आग लग गई। हादसे में गोदाम मालिक मामूली रूप से झुलस गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों से आग नही बुझी तो केमिकल का इस्तेमाल कर आग बुझाई गई। गोदाम में अवैध रूप से तारपीन और अन्य केमिकल बनाया जा रहा था और पैकिंग के दौरान आग लग गई। फायर ब्रिगेड और किला पुलिस आग लगने के कारण का पता कर रही है। पुलिस के अनुसार अलखनाथ मंदिर के सामने केलाबाग मे साहूकारा के लाला पूरनमल की बजरिया निवासी शुभम अग्रवाल और रोहित अग्रवाल का केमिकल का गोदाम है। इस गोदाम में तारपीन के तेल से कई केमिकल तैयार किए जाते हैं। शनिवार रात पैकिंग के दौरान केमिकल में आग लग गई। कुछ ही देर में गोदाम से आग की लपटें उठने लगी। इससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। वही गोदाम मालिक शुभम अग्रवाल आग बुझाने के चक्कर में मामूली रूप से झुलस गए। जिस जगह पर गोदाम बना है। वह गली काफी सकरी है। जिस वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में दिक्कत हुई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी से आग पर काबू नही पाया जा सका तब केमिकल मंगवाया और आग बुझाई। बताया जाता है कि आग मोमबत्ती से लगी है लेकिन असली वजह पता नही चल सकी है। पुलिस के अनुसार गोदाम में अवैध रूप से केमिकल तैयार किया जा रहा था। सकरी गलियों में इस तरह के गोदाम होने से जनहानि भी हो सकती है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि जांच की जाएगी। यदि जांच में गोदाम स्वामी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *