बरेली। शनिवार को वन विभाग की ओर से हार्टमैन पुल के पास पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.अरुण कुमार ने पौधरोपण किया। वन मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में जो आदमी पौधे लगाकर पांच साल तक उसे सुरक्षित रखेगा, उन्हें पौधे निशुल्क मिलेंगे और पांच साल बाद पेड़ के रखरखाव का खर्च भी मिलेगा। इस योजना के तहत मेढ़ पर पेड़ लगाने वाले किसानों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार एडवोकेट, रामपाल गंगवार, उदित सक्सेना, विशाल सक्सेना, अशोक गंगवार, पूनम गौतम के साथ ही वन विभाग की ओर से प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी, वनाधिकारी कमल पटेल, रेंजर हरीश मेहता आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव